सीसीटीवी! (CCTV)

30 September 2020 B. A. Manakala परन्तु राजा परमेश्वर में आनन्दित होगा ; प्रत्येक जो परमेश्वर की शपथ खाता है , उल्लसित होगा , क्योंकि झूठ बोलने वालों का मुँह बन्द कर दिया जाएगा। भजन 63:11 एक बार एक महिला रेस्तरां में खाना खा रही थी। भोजन करते समय उस महिला को अपने भोजन में से टूटे हुए काँच का एक टुकड़ा मिला! वह चिल्लाने लगी और उसने आसपास के सभी ग्राहकों का भी ध्यान आकर्षित किया। रेस्तरां के अधिकारियों ने आकर उस महिला से क्षमा माँगी। बाद में , सीसीटीवी ( CCTV) रिकॉर्डिंग के माध्यम से जाँच करने पर पता चला कि उस महिला ने खुद ही खाने में काँच का टुकड़ा रखा था! सत्य के लिए खड़े होकर हम परमेश्वर की प्रशंसा करते हैं ; परन्तु झूठ बोलने वालों का मुँह बन्द कर दिया जाएगा (भजन 63:11) । यह अक्सर दिखाई दे सकता है कि झूठे लोग अधिक समृद्ध होते हैं ; परन्तु वे बहुत लंबे समय तक टिक नहीं पाते हैं। यहूदिया के राज्यपाल के रीति-रिवाज़ के अनुसार , पिलातुस ने पूछा: क्या आप चाहते हैं कि बरअब्बा (एक कुख्यात कैदी) या यीशु को रिहा किया जाए। भीड़ चाहती थी कि बरअब्बा को छोड़ दिया जाए , ...