असीम प्रेम

25 September 2020

B. A. Manakala

क्योंकि तेरी करुणा जीवन से भी उत्तम है, मेरे होंठ तेरी प्रशंसा करेंगे। भजन 63:3

बहुत से लोग सोचते हैं कि 'लाइफज़ गुड' एल जी (कंपनी) का पूर्ण रूप है, बल्कि यह लकी और गोल्डस्टार कंपनियों के एक साथ मिलने से बना था। वैसे भी, एल जी के उत्पाद आज जीवन को आसान बनाते हैं।

दाऊद यहाँ जीवन से भी उत्तम एक विशेषता, परमेश्वर के असीम प्रेम के बारे में वर्णन कर रहा है (भजन 63:3)। चलिए सभी आधुनिक सुविधाओं और प्रगति के साथ जीवन का आनंद लें। लेकिन यह न भूलें कि उत्तम, अनन्त और मूल्यवान क्या है।

इसके साथ ही, यह मत सोचो कि परमेश्वर तभी भले हैं जब जीवन अच्छा चल रहा हो। परमेश्वर का असीम प्रेम हमें जीवन में आने वाली समस्याओं के दौरान भी सम्भालता है।

जीवन के सभी क्षेत्रों में आप परमेश्वर के असीम प्रेम पर कैसे मनन करेंगे?

सांसारिक अच्छे जीवन की कल के लिए कोई गारंटी नहीं है, परन्तु परमेश्वर के प्रेम में है!

प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, मेरे अच्छे जीवन की तुलना में आपके असीम प्रेम पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में मेरी मदद कीजिए। आमीन!

(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)    


Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत युक्ति करनेवाला !

गुप्त पाप ?

क्रिएशिओ एक्स निहिलो (Creatio ex nihilo)