जीवन का केंद्र
20 September 2020
B. A. Manakala
अन्धेर करने पर भरोसा मत रखो, न लूट-मार करने पर व्यर्थ-आशा रखो; यदि धन-सम्पत्ति बढ़े फिर भी उस पर मन न लगाना। भजन 62:10
मैं इस बात को लेकर बहुत सावधान रहता था कि मैं अपना बटुआ कैसे रखता हूँ और कैसे मैं उसका इस्तेमाल करता हूँ। लेकिन धीरे-धीरे महामारी के दौरान बटुआ लगभग बेकार चीज़ बन गया, क्योंकि अब सभी लेनदेन गूगल पे या अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम का उपयोग करके किए जाते हैं। अब मैं बाहर जाने पर अपने बटुए को ले जाने का बिलकुल कष्ट नहीं उठाता!
परमेश्वर हम में से प्रत्येक को अधिक या कम धन-सम्पत्ति देकर आशीष दे सकते हैं। परन्तु धन-सम्पत्ति को कभी-भी अपने जीवन का केंद्र न बनने दें। जब तक हम धन-सम्पत्ति को अपने 'आसपास' रहने दे पाते हैं, हम अपने जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे। जिस क्षण हम धन-सम्पत्ति को हमारे जीवन के केंद्र पर कब्ज़ा करने देंगे, यह हमारे जीवन में बाकी सब पर कब्ज़ा करना शुरू कर देगा। सच में यह मायने नहीं रखता कि हमारे पास कितना है; परन्तु यह मायने रखता है कि जो हमारे पास है उसे हम कहाँ रखते हैं।
आपके जीवन के केंद्र में क्या है?
परमेश्वर आपके जीवन का केंद्र बनने के लिए स्वयं दबाव नहीं डालेंगे; आपको ही उन्हें बनने देना होगा!
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, आपके अलावा मेरे जीवन का केंद्र बनने के लिए कभी-भी कोई भी चीज़ को मैं अनुमति न देने पाऊँ। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
There will all the time be something new and exciting that you just can} play. First, play stakes that will let you make as many 우리카지노 bets as possible. If may have} $100, do not play a recreation that has a minimum guess of $10, instead play a recreation that lets you wager $1 per flip. Before you place your bets, positive that you|just keep in mind to|just ensure you} know the rules and maybe attempt the game in free mode first.
ReplyDelete