किसका भय ?

B.A. Manakala


सारी पृथ्वी यहोवा से डरे, जगत के सब निवासी उनका भय मानें। भजन 33:8

मैं हमेशा इस बात से हैरान होता हूँ कि कैसे हवाई जहाज़ हवा में लगभग 30,000 फीट की ऊँचाई पर उड़ते हैं। A320 हवाई जहाज़ की लम्बाई लगभग 123 फीट होती है, जिसका वजन लगभग 75,000 किलोग्राम होता है और यह लगभग 900 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़ता है! लोग और दुनिया कई बातों से भयभीत रहते हैं। हो सकता है कि वे तकनीकी, बाढ़, युद्ध, कोविड-19 और इस तरह की बातों से भयभीत रहते हों। परमेश्वर चाहते हैं कि सारी दुनिया उनका भय मानें और उनका आदर करें।

यदि हमें हवाई जहाज़ और अन्य तकनीकियों को बनाने में उपयोग होने वाले मानवीय ज्ञान को देखकर अचम्भा होता है, तो परमेश्वर के ज्ञान के बारे में आप क्या कहेंगे जिन्होंने मनुष्य की सृष्टि की? हम किस से भयभीत रहते हैं? जो कोई भी वास्तव में परमेश्वर और उनकी रचना को देखता और समझता है, वह हमेशा आश्चर्यचकित ही होगा।

मनुष्य कभी भी पूरी तरह से यह नहीं समझ सकता कि वास्तव में परमेश्वर कौन हैं!
परमेश्वर के विषय में केवल थोड़ा सा ज्ञान ही मनुष्य को भयभीत कर देगा।

प्रार्थना:
प्यारे प्रभु जी, प्रतिदिन आपको बेहतर रूप से जानने में मेरी मदद कीजिए। आमीन!

 


(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)

Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत युक्ति करनेवाला !

गुप्त पाप ?

क्रिएशिओ एक्स निहिलो (Creatio ex nihilo)