प्राचीनकाल से मेरा राजा !
B. A. Manakala
फिर भी परमेश्वर प्राचीनकाल से मेरा राजा है, जो पृथ्वी पर छुटकारे का कार्य करता आया है। भजन 74:12
वेल्स (Wales) के ट्रेलेक्क (Trellech) में हेरोल्ड के पत्थरों (Harold stones) को देखना आश्चर्य की बात थी, जो कि काँस्य युग में 3,500 वर्षों पूर्व की है, 2018 में हमने परिवार के साथ इस देश का दौरा किया था! इतने लम्बे समय से मौजूद किसी चीज़ के बारे में समझना आसान नहीं था।
पृथ्वी पर कई लोगों को राजा के रूप में चुना गया है। उनमें से कोई भी राजा के रूप में नहीं जन्मा था; परन्तु वे राजाओं के रूप में चुने गए और उनका अभिषेक किया गया। यहाँ एक 'व्यक्ति' हैं, जो प्राचीनकाल से ही राजा हैं और आने वाले युग में भी राजा रहेंगे। उनके ऊपर किसी और को कोई अधिकार नहीं है जो कभी भी उनका अभिषेक कर सकें। वह ही एकमात्र 'व्यक्ति' हैं जो पृथ्वी पर उद्धार लाने में समर्थ हैं (भजन 74:12); एकमात्र 'वही' हैं जो सदा के लिए राज्य करते हैं (भजन 146:10); एकमात्र 'वही' हैं जो सभी जातियों पर शासन करते हैं (भजन 47:8); एकमात्र 'वही' जो राजाओं का राजा हैं (1 तीमु 6:15)! हम शायद पचास या सौ वर्ष की आयु के हो सकते हैं और पृथ्वी पर अब तक के हमारे जीवन के बहुत सारे अनुभव भी होंगे। परन्तु एकमात्र 'वही' हैं जो 'प्राचीनकाल' के रूप में जाने जा सकते हैं। इसकी सबसे उत्तम बात यह है कि हम जो उनके परिवार का हिस्सा हैं, अब सदा के लिए उनके साथ वास कर सकते हैं!
परमेश्वर की उम्र के साथ मेरी उम्र की तुलना मैं कैसे कर सकता हूँ?
हम जिसकी कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, उस प्राचीनकाल के इतिहास और नवीनतम भविष्य से परे हैं परमेश्वर!
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, आपके साथ आने वाले युगों में जीवन बिताने के लिए अपने जीवन के बारे में सही दृष्टिकोण के साथ अपना आज जीने में मेरी सहायता कीजिए। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
Comments
Post a Comment