महिमामय नाम!
B. A. Manakala
उसका महिमामय नाम सर्वदा धन्य रहे, और सारी पृथ्वी उसकी महिमा से परिपूर्ण हो जाए। आमीन फिर आमीन! भजन 72:19
मेरा एक मित्र है जिसका नाम 'ग्लोरियस' (Glorious) है। पहली बार जब मैंने उसका नाम पूछा तब मुझे फिर से पूछना पड़ा कि मैंने सही सुना या नहीं। मुझे अपने मित्र ग्लोरियस से मिलने और बात करने के लिए सम्मानित महसूस हुआ।
हमारे पास ऐसा 'कोई' व्यक्ति है जिनका नाम महिमामय है जो सदा के लिए स्तुति-प्रशंसा के योग्य हैं! (भजन 72:19) मैं एक ऐसे मित्र को जानता हूँ, जिसके नाम का अर्थ अच्छा न होने की वजह से जब वह बड़ा हुआ तब उसने खुद से अपना नाम बदल दिया। कभी-कभी परमेश्वर ने भी स्वयं ही लोगों के नाम बदले हैं: अब्राम से अब्राहम, सारै से सारा, याकूब से इस्राएल। मुझे यकीन नहीं है कि मेरे नाम का किसी भी भाषा में कोई भी अर्थ है। मेरे माता-पिता ने मुझे यह कभी नहीं बताया कि जब उन्होंने मेरा नाम रखा था, तब उन्होंने कोई अर्थ सोचा था।
परमेश्वर आपके नाम को महान् करेंगे! (उत्प 12:2) परमेश्वर ने आपका नाम अपनी हथेली पर खोद कर लिख लिया है! (यशा 49:16) इस पृथ्वी पर रहते हुए आपका नाम चाहे जो भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
क्या मुझे इसका कोई अंदाज़ा भी है कि उनके महिमामय नाम के कारण मेरा नाम भी महान् है?
केवल 'एक' ही नाम है जिनके द्वारा हमारा नाम भी अर्थपूर्ण बनाया जाता है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है हमारा नाम चाहे जो भी हो।
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, आपके द्वारा मेरे नाम को दिए गए सही मूल्य और अर्थ को समझने में मेरी सहायता कीजिए। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
Comments
Post a Comment