सागर की गहराई


B.A. Manakala

प्रभु ने कहा, "मैं उन्हें बाशान से लौटा लाऊँगा। मैं उन्हें सागर की गहराई से निकाल लाऊँगा..." भजन 68:22

24 अगस्त 2019 को विक्टर वेस्कोवो (Victor Vescovo) ने मारियाना ट्रेंच (Mariana Trench) में चैलेंजर डीप (Challenger Deep) के नाम से कहलाने वाले, महासागर के सबसे निचले हिस्से (5,550 मीटर) तक गोता लगाया। परन्तु महासागर का 80 प्रतिशत से भी अधिक हिस्सा आज तक भी पता नहीं लगाया है! दुनिया के महासागर के लगभग 7 प्रतिशत को ही समुद्रीय संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है!

हमारे पास 'सागर की गहराइयों' को परिभाषित करने के लिए पर्याप्त जानकारी नहीं है जिसके बारे में परमेश्वर बता रहे हैं; परन्तु सृष्टिकर्ता परमेश्वर को इसकी पूरी जानकारी है! शायद, हम यह भी नहीं जानते हैं कि हम अभी तक परमेश्वर की सृष्टि को कितना जान पाए हैं! ऐसी कोई जगह नहीं है जहाँ हम परमेश्वर से छिप सकते हैं। चाहे हम तारागण के मध्य अपना घोंसला बनाएँ, वहाँ से भी वह हमें भूमि पर गिरा सकते हैं (ओब 1:4)।

क्या आप परमेश्वर के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं?

हम जो परमेश्वर के बारे में सोचते हैं, वास्तव में परमेश्वर वह नहीं हैं, क्योंकि हम उनके बारे में बहुत ही कम जानते हैं!

प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, ऐसा होने दीजिए कि मैं आपके और आपकी सृष्टि के बारे में और अधिक जानने पाऊँ, ताकि मैं आपको वास्तव में स्वीकार कर सकूँ और आपको आदर दे पाऊँ। आमीन!

Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत युक्ति करनेवाला !

गुप्त पाप ?

क्रिएशिओ एक्स निहिलो (Creatio ex nihilo)