परखा हुआ और शुद्ध किया हुआ

B. A. Manakala

क्योंकि हे परमेश्वर, तू ने हमको परखा है, तू ने हमें ऐसे ताया जैसे चाँदी ताई जाती है। भजन 66:10

कोविड-19 के लिए एक टीके की घोषणा अब तक कई देशों ने की है। परन्तु उनमें से कोई भी उचित रूप से परीक्षित और अभी तक प्रमाणित नहीं हुआ है!

आपको दासत्व, आग और जल के द्वारा शुद्ध होने के लिए परीक्षित और प्रमाणित किया गया है (भजन 66:10-12)। परन्तु स्मरण रखें कि, अंत में भरपूरी का स्थान भी है (वचन 12)। हम सभी को अंतिम उत्पाद ही पसन्द आता है; परन्तु बीच में होने वाली प्रक्रिया इतनी पसन्द नहीं आती है।

रोमियों 8:18 कहता है, "क्योंकि मैं यह समझता हूँ कि वर्तमान समय के दुखों की तुलना करना आनेवाली महिमा से जो हम पर प्रकट होने वाली है, उचित नहीं।"

क्या आप परमेश्वर से यह प्रार्थना करना चाहते हैं कि वह आपको दु:ख से दूर रखें, या फिर यह चाहते हैं कि दु:ख की राहों से होकर गुज़रने में परमेश्वर का अनुग्रह आपको मिले?

परीक्षाएँ जितनी अधिक गंभीर होंगी, उत्पादित परिणाम भी उतने ही बेहतर होंगे!

प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, मेरे जीवन के लिए आपकी योजना के अनुसार प्रार्थना करने के लिए आपका अनुग्रह मुझे प्रदान कीजिए। आमीन!

 

(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)

Comments

Popular posts from this blog

अद्भुत युक्ति करनेवाला !

गुप्त पाप ?

क्रिएशिओ एक्स निहिलो (Creatio ex nihilo)