परमेश्वर हमारी ढाल
B.A. Manakala
उन्हें घात न कर, ऐसा न हो कि मेरी प्रजा भूल जाए। हे प्रभु, हे मेरी ढाल, उन्हें अपने सामर्थ्य से तितर-बितर कर, उन्हें दबा दे! भजन 59:11
जब राजा नबूकदनेस्सर ने शद्रक, मेशक और अबेद-नगो को धधकती हुई भट्टी में फेंक दिया तो परमेश्वर स्वयं उनकी ढाल के रूप में वहाँ प्रकट हुए ताकि वे सुरक्षित रहें (दानि 3:24-25)।
यहाँ दाऊद परमेश्वर को 'हे प्रभु, हे हमारी ढाल' कहकर संबोधित कर रहा है। याद करें, एक बार दाऊद ने गोलियत के विरुद्ध लड़ने के लिए मानवीय ढाल पहनने की कोशिश की थी, जिसे राजा शाऊल ने उसे दी थी। परमेश्वर स्वयं ही दाऊद की ढाल थे; और गोलियत की ढाल काम नहीं आई!
गोलियत जैसे विशाल दानव के विरुद्ध और कौन हमारी ढाल हो सकता है? आग में, सिंहों की माँद में, बाढ़ में, बन्दीगृह में, तूफानी मौसम में?
परन्तु, जब आप जीवन में कठिन समय से गुज़रते हैं तो ऐसा मत सोचिए कि परमेश्वर ने आपकी सुरक्षा का कवच हटाया। परमेश्वर के सर्वश्रेष्ठ उद्देश्य अभी भी आपकी भलाई के लिए ही हैं।
क्या आपने कभी परमेश्वर को अपनी ढाल के रूप में अनुभव किया है? आप परमेश्वर को अपनी स्थायी ढाल कैसे बनाएँगे?
सभी प्रकार के शत्रुओं से केवल परमेश्वर ही आपकी ढाल बनकर आपको बिना किसी नुकसान के सम्भाल सकते हैं!
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, मैं चाहता हूँ कि आप हमेशा मेरी ढाल के रूप में मेरे साथ ही रहिए। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
Comments
Post a Comment