मेरा परमेश्वर
B.A. Manakala
मेरा परमेश्वर अपनी करुणा में मुझ से भेंट करेगा; परमेश्वर ऐसा होने देगा कि मैं अपने शत्रुओं को विजय-दृष्टि से देखूँ। भजन 59:10
"यह मेरी माँ है", उनके बच्चों में से एक ने चिल्लाते हुए उन्हें गले लगाया। यह सुनकर, एक के बाद एक, अन्य दोनों भाई-बहन भी उनके पास दौड़े और वही दावा करने लगे। लड़ाई तब खत्म हुई जब माँ ने उन सभी को एक साथ अपनी बाहों में भर लिया और कहा 'तुम सब मेरे ही बच्चे हो'।
दाऊद का परमेश्वर के साथ एक व्यक्तिगत सम्बन्ध था जिससे उनको 'हे मेरे परमेश्वर' कहकर संबोधित करने के लिए उसमें दृढ़ विश्वास था। परमेश्वर आपके और मेरे साथ एक करीबी और व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाने की इच्छा रखते हैं। परमेश्वर ने व्यक्तिगत सम्बन्ध बनाने के लिए ही सबसे पहले सिर्फ एक मनुष्य, आदम को बनाया था। क्या आप यह विश्वास करते हैं कि परमेश्वर ने आपको भी इसी उद्देश्य से बनाया है? जब आप परमेश्वर को 'हे मेरे परमेश्वर' कहकर पुकारें, तब वह उस सम्बोधन को सुनना बहुत पसन्द करते हैं।
परमेश्वर भी आपको और मुझे 'मेरे बच्चे' कहकर संबोधित करते हैं। वह आपको नाम लेकर पुकारते हैं (यशा 43:1)। निम्नलिखित वचनों में परमेश्वर की घनिष्ठता के बारे में और अधिक पढ़ें।(यशा 43:2-13)
आप परमेश्वर से 'हे मेरे परमेश्वर' कहकर पुकारते हुए उन से कैसे सम्बन्ध स्थापित कर सकते हैं?
परमेश्वर हमेशा आपको 'मेरे बच्चे' कहकर पुकारते हैं; क्या आप 'हे मेरे परमेश्वर' कहकर सम्बोधित करेंगे?
प्रार्थना: प्यारे प्रभु जी, हमेशा आपको 'हे मेरे परमेश्वर' कहकर पुकारते हुए आपसे व्यक्तिगत सम्बन्ध स्थापित करने में मेरी मदद कीजिए। आमीन!
(Translated from English to Hindi by S. R. Nagpur)
Comments
Post a Comment